LLRM Medical College, Agra Principal Dr Gyanedra Kumar appointed director of Institute of Mental Health & Hospital Agra #agranews
आगरालीक्स .(.Agra News 14th October).आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में नए निदेशक की नियुक्ति, , एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार को मानसिक स्वास्थ्य संस्थान का निदेशक बनाया गया।
आगरा के मानसिक स्वास्थ्य संस्थान के कार्यवाहक निदेशक अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. एके सिंह को कोर्ट ने अयोग्य मानते हुए कार्यभार देने के आदेश को निरस्त कर दिया था। इसके बाद से मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं हॉस्पिटल के निदेशक का पद रिक्त हो गया था।
मनोरोग विशेषज्ञ हैं डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एक शैक्षणिक संस्थान है, यहां एमडी कोर्स संचालित है। संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए शासन ने डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार को संस्थान का निदेशक नियुक्त किया है। डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार मनारोग विशेषज्ञ हैं, वे कन्नौज मेडिकल कॉलेज और झांसी मेडिकल कॉलेज के भी प्राचार्य रह चुके हैं।
संस्थान की छवि सुधरेगी
पिछले कुछ समय से मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं हॉस्पिटल की छवि में गिरावट आई थी, एकेडमिक कार्य की जगह राजनीति शुरू हो गई थी। मगर, अब निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार मनारोग विशेषज्ञ हैं वहीं प्रमुख अधीक्षक डॉ. दिनेश राठौर भी मनरोग विशेषज्ञ हैं। इन दोनों के संयुक्त प्रयास से संस्थान का माहौल ठीक होगा और छवि में सुधार की उम्मीद है।