आगरालीक्स ..आगरा में लॉक डाउन में बीयर की बिक्री पर सोनम बार के संचालक और कर्मचारियों पर मुकदमा, तीन अरेस्ट।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लॉक डाउन में सब बंद है, ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि शाहगंज के प्रथ्वीनाथ फाटक क्षेत्र में सोनम बार से बीयर की बिक्री की जा रही है, इस पर पुलिस पहुंच गई। बार के बाहर लोग खडे थे और कर्मचारी बार के अंदर से बोतल लेकर आ रहे थे, इन्हें बाहर खडे लोगों को बेच रहे थे। इंस्पेक्टर शाहगंज सतेंद्र सिंह राघव का मीडिया से कहना है कि सोनम बार के संचालक भवानी शंकर और कर्मचारी जय प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन और लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन करने पर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।