Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Lok Sabha Election 2024: 49.49 percent voting took place in Mathura, 14 percent less voting compared to 2019…#mathuranews
मथुरालीक्स…मथुरा में इस बार आधे लोगों ने भी नहीं डाला वोट. 2019 के मुकाबले इस बार 14 प्रतिशत वोटिंग हुई कम. जानें कितने प्रतिशत हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में आज मथुरा में मतदान हुआ. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहा. मतदान करने को लेकर युवाओं में सबसे अधिक उत्साह देखने को मिला. शाम 6 बजे तक जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार इस बार मथुरा में सिर्फ 49.49 प्रतिशत मतदान हुआ है, यानी मथुरा की आधे से भी कम वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया है.
पिछले बार से 14 प्रतिशत कम हुआ मतदान
मथुरा लोकसभा सीट पर इस बार 49.49 प्रतिशत मतदान हुआ है जो कि पिछले बार यानी 2019 के लोकसभा चुनाव से 14 प्रतिशत तक कम है. 2019 में मथुरा सीट पर 63 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था.
मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण
जनपद मथुरा में आज दिनांक 26 अप्रैल को लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान हुए। मतदान सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके, इसके दृष्टिगत मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार के संग जनपद मथुरा के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया एवं शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मंडलायुक्त ने बल्देव विधानसभा क्षेत्र में नवीन प्राथमिक विद्यालय महुअन, मथुरा विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद, अमरनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज इत्यादि मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। यहाँ चल रही मतदान की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लाइन में खड़े मतदाताओं से बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या या परेशानी तो नहीं हो रही है। इसके बाद मंडलायुक्त महोदया ने मथुरा कलेक्ट्रेट परिसर में बने वेब कास्टिंग एंड कम्युनिकेशन कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। यहाँ से जिले के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नज़र/ निगरानी की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।