Lok Sabha Election 2024: CM Yogi is coming to Agra tomorrow. There will be a public conference in Sursadan and a public meeting in Shamsabad…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कल सीएम योगी आ रहे हैं. सूरसदन में जन सम्मेलन और शमसाबाद में करेंगे जनसभा. सीएम के आगमन की टाइमिंग जारी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव प्रचार अभी से शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के पहले चरण से लेकर तीसरे चरण तक में जिन जनपदों में चुनाव होना है, वहां प्रचार करना शुरू कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं इसकी अगुवाई कर रहे हैं और जनसभा के साथ—साथ प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. आगरा में तीसरे चरण यानी 7 मई को चुनाव होना है. ऐसे में आगरा की दोनों सीटें आगरा सुरक्षित और फतेहपुर सीकरी सीट पर मतदाताओं को साधने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ कल यानी 3 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां से 11 बजकर 35 मिनट पर वह शमसाबाद स्थित एपी कॉलेज में फतेहपुर सीकरी प्रत्याशी राजकुमार चाहर के पक्ष में जनसभा करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 1 बजे सूरसदन पहुंचेंगे. यहां वह करीब एक घंटे तक प्रबुद्ध जन सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर ढाई बजे वो आगरा से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे. इधर सीएम योगी के आगमन को लेकर आगरा में तैयारियां शुरू हो गई हैं. सुरक्षा व्यवस्था मजबूर की गई है. वहीं भाजपा कार्यकर्ता और प्रत्याशियों में उनके आगमन को लेकर उत्साह बना हुआ है.