आगरालीक्स…आगरा के रहने वाले पूर्व वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया भाजपा में शामिल. फतेहपुर सीकरी सीट को लेकर होने लगी चर्चाएं
पूर्व वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. उन्हें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. इस फैसले पर रिटायर्ड एयर चीफ मार्शन ने पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं का शुक्रिया जताया.
फतेहपुर सीकरी को लेकर होने लगी चर्चाएं
पूर्व वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया आगरा के बाह तहसील के रहने वाले हैं. उनके भाजपा में शामिल होने के बाद फतेहपुर सीकरी सीट को लेकर राजनीतिज्ञों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं. हालांकि संभावना ये है कि उन्हें गाजियाबाद से चुनाव लड़ाया जा सकता है लेकिन चर्चाएं ये भी हैं कि उनके भाजपा में शामिल होने के बाद फतेहपुर सीकरी में उलटफेर न हो जाए.
राजकुमार चाहर है भाजपा प्रत्याशी
भाजपा ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद राजकुमार चाहर को ही प्रत्याशी घोषित किया है. बसपा ने इस सीट से रामनिवास शर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं कांग्रेस—सपा गठबंधन से कांग्रेस को मिली इस सीट पर रामनाथ सिकरवार को उतारा गया है. कांग्रेस के रामनाथ सिकरवार को प्रत्याशी घोषित करने के साथ ही उसकी संभावना भी खत्म हो गई है कि यहां से राजबब्बर कांग्रेस प्रत्याशी होंगे. ऐसे में फतेहपुर सीकरी सीट इस समय सबसे हॉट सीट हो गई है. राजनीतिक विशेषज्ञों का अनुमान है कि संभावना है कि भाजपा इस सीट पर उलटफेर कर दे.