आगरालीक्स …लोकसभा चुनाव 2024 की डयूटी में सरकारी नौकरी में कार्यरत पति पत्नी में से एक को चुनाव डयूटी से राहत मिल सकती है। इसके लिए प्रार्थना पत्र के आधार पर दोनों में से किसी एक को चुनाव डयूटी से मुक्त रखा जाएगा।
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा था, कहा था कि सरकारी सेवा में कार्यरत पति त्नी में से किसी एक को चुनाव डयूटी से मुक्त रखा जाए जिससे वह घर पर बच्चों की देखरेख कर सके।
इस पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने प्रदेश के सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं, इसमें कहा गया है कि यदि पति और पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो उनकी समस्या को देखते हुए दोनों में से किसी एक को प्रार्थना पत्र के आधार पर चुनाव डयूटी से मुक्त रखा जाए।