आगरालीक्स ..( Loksabha Election Agra 2024 ) आगरा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रेक्षक किए गए नामित, प्रत्याशी और कोई भी व्यक्ति कर सकता है शिकायत, मोबाइल नंबर किए गए जारी।
आगरा में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होना है, 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)/प्रभारी अधिकारी प्रेक्षक व्यवस्था ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं शंतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु 18 आगरा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र एवं 19 फतेपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र हेतु प्रति प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित किये गये है,
जिसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 18-आगरा हेतु एमएन मूर्थी नाइक जिनका मोबाइल नंबर 6397739944 है और नितिका नागोरी जिनका मोबाइल नंबर 9528385220 है उन्हें प्रेक्षक नामित किया है। जबकि 19-फतेहपुरसीकरी हेतु तपन कुमार, जिनका मोबाइल नंबर 6397704366 और सांतनु नंदी जिनका मोबाइल नंबर 9528365409 प्रेक्षक हैं, ये सर्किट हाउस में रहेंगे।