आगरालीक्स…. सचिन पायलट और सारा पायलट का तलाक, विदेश में हुआ प्यार, जम्मू के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की बेटी सारा ने परिवार के विरोध के बाद की शादी। दो बेटे।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेता पूर्व डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट ने टोंक सीट से नामांकन किया है। नामांकन में संपत्ति के ब्योरा में पत्नी की जानकारी वाले कॉलम में तलाकशुदा लिखा है, इससे पहले 2018 में हुए राजस्थान के विधानसभा चुनाव में नामांकन में पत्नी का नाम सारा पायलट दर्ज किया था। सचिन और सारा का तलाक कब हुआ यह किसी को नहीं पता है।
विदेश में हुआ प्यार
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बेटी सारा से कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट से विदेश में पढ़ाई के दौरान हुई। पढ़ाई पूरी करने के बाद दोनों भारत आ गए, सचिन पायलट के परिजन सारा से शादी करने के लिए तैयार हो गए लेकिन सारा के पिता फारुख अब्दुल्ला ने मजहब अलग होने के कारण शादी का विरोध किया। विरोध के बीच 2004 में दोनों ने शादी कर ली।
सचिन के सांसद बनने के बाद फारुख अब्दुल्ला ने स्वीकार किया
राजेश पायलट का निधन होने के बाद सचिन पायलट को राजनीति में आना पड़ा। महज, 26 साल में सचिन पायलट सांसद बन गए, इसके बाद फारुख अब्दुल्ला के परिवार ने उन्हें स्वीकार किया।
19 साल बाद तलाक, दोनों बच्चे सचिन के पास
सचिन और सारा की शादी को 19 साल हो चुके हैं, 19 साल के बाद दोनों के बीच तलाक हुआ है। इन दोनों के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम आरन पायलट और छोटे बेटे का नाम विहान पायलट है। नामांकन में दिए गए शपथपत्र में सचिन पायलट ने डिपेंडेंट में आरन और विहान पायलट के नाम लिखे हैं, इससे माना जा रहा है कि दोनों बेटे सचिन के पास हैं।