आगरालीक्स…(24 September 2021 Agra News) आगरा में चौबेजी मसाले का लकी ड्रॉ और व्यापारी मिलन समारोह हुआ. रंगारंग कार्यक्रम के बीच लकी ड्रॉ में निकली आल्टो कार….
आगरा के प्रसिद्ध चौबेजी मसाले का लकी ड्रॉ एवं व्यापारी मिलन समारोह एसएनजे गोल्ड फतेहाबाद रोड पर संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ जगदीश चतुर्वेदी एवं मनीष चतुर्वेदी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे डिस्ट्रीब्यूटर्स और रिटेलर्स का स्वागत विकास चतुर्वेदी एवं आकाश चतुर्वेदी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में ब्लूबर्ड इवेंट की ओर से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके बाद लकी ड्रॉ निकाले गए. लकी ड्रॉ का प्रथम पुरस्कार आल्टो कार थी जो कि लकी ड्रॉ द्वारा जसवंतनगर मार्केट की निकली. कार्यक्रम की व्यवस्था ब्लूबर्ड इवेंट के अरुण सक्सेना और समीर खान द्वारा संभाली गई.
