प्रयागराजलीक्स…माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता आज कर सकती है समर्पण। अतीक की बहन रहती हैं अलीगढ़ में…
आज समर्पण किए जाने की संभावना
माफिया अतीक के बेटे असद के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन समर्पण कर सकती है, वह भी काफी समय से फरार चल रही हैं।
अतीक की पेशी के दौरान दिखे सात संदिग्ध
वहीं अतीक अहमद की कल कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग कराई थी, जिसमें सात लोग पुलिस के संदिग्ध नजर आए हैं, जिसमें चार बुर्के में महिलाएं और तीन लोग नजर आए हैं, जिनके बारे में पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर यह कौन हैं।
अलीगढ़ में रहती हैं अतीक की दो बहने पर नहीं है उनसे किसी प्रकार का संबंध
दूसरी ओर अतीक की दो बड़ी बहनें शाहीन और सीमा अतरौल के एक रसूखदार परिवार में ब्याही हैं लेकिन एक बहन दोदपुर के अहमद नगर में और दूसरी सीमा फ्रेंड्स कालोनी के फ्लैट में रहती हैं। बताया गया है कि यह परिवार लंबे समय से अतीक अहमद से किसी प्रकार के संपर्क में नहीं है और बातचीत भी नहीं है।
असद की मौत के बाद से सन्नाटा, प्रयागराज की पुलिस भी कर चुकी है जानकारी
असद की मुठभेड़ की मौत के बाद से दोनों के यहां सन्नाटा है लेकिन इस बारे में कोई बोलने को तैयार नहीं है। बताया गया है कि उमेशपाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज पुलिस यहां आई थी लेकिन उनका अतीक का किसी प्रकार संबंध नहीं होने पर वापस चली गई थीं।