आगरालीक्स…आगरा के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने महाकुंभ में लगाई डुबकी. पत्नी संग श्रद्धालुओं को भोजन भी परोसा. विपक्ष के लिए भी बोले
आगरा के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने सोमवार को महाकुंभ में स्नान किया. उन्होंने पत्नी के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई. इस पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नान पाकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. इस दौरान उन्होंने इस्कॉन और अडाणी ग्रूप के भंडारे की सराहना की और श्रद्धालुओं के लिए भोजन भी परोसा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ केवल आध्यात्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह सेवा, सहयोग और समर्पण की भाजवा का जीवंत उदाहरण है.
कुप्रबंधन के आरोपों पर उन्होंने विपक्ष पर पलटवार किया और कहा कि मैं विपक्ष से कहना चाहता हूं कि जब उनकी बेटी की शादी में 200—300 मेहमान आते हैं तब उनकी धड़कनें तेज हो जाती हैं. घबराहट होती है लेकिन यहां अब तक 54 करोड़ लोग आ चुके हैं. यह निश्चित ही एक सफल और ऐतिहासिक आयोजन है