आगरालीक्स…(25 July 2021 Agra News) आगरा में विश्व की पहली किन्नर भगवताचार्य महामंडलेश्वर हिमांगी सखि मां ने दिए प्रवचन. कहा—हमने प्रकृति के स्वरूप को बिगाड़ा है, उसी का परिणाम है कोरोना. बचना है तो प्रकृति को मां की तरह पूजें
काम, क्रोध की दीवार को तोड़ डालो
निर्मोही एनी अखाड़ा की किन्नर महामंडलेश्वर एवं विश्व की प्रथम किन्नर कथावाचक हिमांगी सखि मां ने कहा है कि काम, क्रोध, मद, लोभ व्यक्ति को आगे बढ़ने सॆ रोकता है। इन पर नियंत्रण करने से ही मनुष्य को सुख मिलता है, ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हिंमागी सखि का यहां वाटर वर्क्स चौराहा स्थित अतिथिवन में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया था। श्री दुर्गा सेवा समिति, रामबाग के डीके शर्मा गुरू जी द्वारा आयोजित इस प्रवचन समारोह में हिमांगी सखि ने कहा कि कलियुग के व्यक्ति में स्वार्थ भरा हुआ है। वह केवल अपने बारे में ही सोचता है। वही सच्चा इंसान है, जो औरों के लिए जीता है। एसे ही व्यक्ति के जीवन में ईश्वर के प्रति सच्चा विश्वास बना रहता है।
प्रकृति मां के दोहन से आई कोरोना महामारी
उन्होंने कहा कि मनुष्य को कमल के फूल से प्रेरणा लेनी चाहिए। वह कीचड़ में खिलता है, लेकिन प्रभु के चरणों में समर्पित किया जाता है। हमें भी अपना जीवन इसी प्रकार बनाना चाहिए। कोरोना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सब प्रकृति के दोहन का परिणाम है। हमने प्रकृति मां को संवारा नहीं, बल्कि उसके स्वरूप को बिगाड़ा ही है। उसी का परिणाम है कि हमें कोरोना जैसी महामारी से जूझना पड़ा है। उन्होंने सभी से अपील की कि प्रकृति को मां की तरह पूजें, तभी हमारा जीवन सुरक्षित रह सकेगा।
ये लोग रहे उपस्थित
समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ फिजीशियन डा.डीपी शर्मा (अमरनाथ हास्पिटल) ने दीप जला कर किया। मुख्य अतिथि होम्योपैथिक चिकित्सक डा.कैलाश सारस्वत थे। समाजसेवी जितेंद्र चौहान, समाजसेवी मुकेश नेचुरल विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम संयोजक डीके शर्मा गुरू जी अंत में आभार व्यक्त किया। संचालन समाजसेवी प्रतिभा जिंदल ने किया।
इन्होंने किया सखि मां का स्वागत
सखि मां का स्वागत भागवताचार्य निर्मला शास्त्री, सीएल पचौरी (गुरूजी), कांग्रेस नेता राम टंडन, मोना भाई, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, बबली जैन, भूपेंद्र जूरैल, राकेश छावड़ा, नीतू गुलाटी, चंदर सोनी, नवीन अग्रवाल, परमानंद आवतानी, बीजी अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल, प्रमोद जिंदल, सुभाष गुप्ता (दिल्ली), डा.इमरान चौधरी, मु. फैजखान, राकेश गौतम, पवन दुबे (मथुरा), राजकुमार अग्रवाल (सूरत), बबली जैन और अन्य ने किया।
जल्द होगी विशाल श्रीमद् भागवत सप्ताह
कार्यक्रम संयोजक डीके शर्मा ने कहा कि कोरोना काल की वजह से इस बार बड़ा आयोजन नहीं हो पा रहा है, जल्दी ही विशाल मैदान में सखि मां के मुख से श्रीमद् भागवत सप्ताह सुनने को मिलेगी।
- 25 July 2021 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra news
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Himangi sakhi agra
- Himangi Sakhi Maa agra
- Kinnar Akhara agra
- Mahamandaleshwar Himangi Sakhi Maa in Agra said - If you want to avoid corona
- Mahamandleshwar agra
- then worship nature#agranews