आगरालीक्स…सौ एकड़ में बनेगा आगरा में महाराजा अग्रसेन का मंदिर. मंदिर परिसर में ही होंगे वृद्धाश्रम, अस्पताल और स्कूल….
वैश्य समाज ने लिया संकल्प
लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में रविवार को अग्रवाल युवा संगठन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें वैश्य समाज ने संकल्प लिया कि आगरा में सौ एकड भवन में महाराजा अग्रसेन का मंदिर स्थापित किया जाएगा और इस मंदिर परिसर में ही वृद्धाश्रम, स्कूल और अस्पताल भी संचालित किए जाएंगे. डॉ. बीडी अग्रवाल के इस प्रस्ताव की जानकारी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विनय अग्रवाल ने सभी को दी. प्रस्ताव की जानकारी देते हुए विनय अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन महाराज के एक रुपया—एक ईंट के सिद्धांत पर ही चलकर चल भवन का निर्माण के लिए पूरा वैश्य समाज सहयोग करेगा.
शिक्षक एमएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल का हुआ सम्मान
इस दौरान शिक्षक एमएलसी डॉ. आकाश अग्रवाल का सम्मान किया गया. चीफ गेस्ट विनोद अग्रवाल ने कहा कि डॉ. आकाश ग्रवाल से युवा साथी सीख लें और जो राजनीति में आने के इच्छुक है वे अभी से अपनी तैयारी कर लें. शैलू अग्रवाल ने कहा कि 24 वर्षो से शिक्षक खंड सीट पर जगवीर किशोर जैन काबिज थे, जिन्हें हराकर डा. आकाश अग्रवाल ने परिवार के साथ वैश्य समाज का सिर गर्व से ऊंचा किया है. इस दौरान एमएलसी डा. आकाश अग्रवाल ने कहा कि वह हमेशा शिक्षक व समाज के हर वर्ग के हितों के लिए संघर्ष करेंगे. कार्यक्रम का संचालन विवेक गर्ग ने किया. धन्यवाद मयंक अग्रवाल ने दिया. इस दौरान संदीप गोयल, अमित बंसल, केएम सिंघल, मनीष अग्रवाल, विकास बंसल, पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे.