Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Main News of Country today…read all news in one click
आगरालीक्स…आज रविवार को देश दुनिया की प्रमुख खबरें एक क्लिक में पढ़ें. कॉमनवेल्थ गेम्स के दसवें दिन से लेकर यूपी, महिला क्रिकेट, अमेरिका और पाकिस्तानी पोत के भारत में घुसने की खबरें
महिला टी20 क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने टीम में ताहिला मैक्गा को भी टीम में शामिल किया है। ताहिला मैच से पहले कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके बावजूद भी उन्हें खेलने की छूट दे दी गई है।
बर्मिंघम में 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन के मुकाबले जारी हैं। भारत ने बॉक्सिंग में तीन गोल्ड जीत लिए हैं। निखत जरीन ने नॉर्दन आईलैंड की कार्ली मैकनॉल को 50 KG वेट कैटेगरी में 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। नीतू घंघास (48 Kg) और अमित पंघाल ( 51 Kg) ने अपनी-अपनी वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता। वहीं, मेंस ट्रिपल जंप इवेंट में भारत को गोल्ड और सिल्वर दोनों मिला है। भारत के एलडोस पॉल ने 17.03 मीटर की छलांग के साथ गोल्ड जीता। भारत के ही अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर जीता। ये कॉमनवेल्थ इतिहास में पहला मौका है जब भारत के दो खिलाड़ियों ने मेंस ट्रिपल जंप में गोल्ड और सिल्वर दोनों जीता है। पुरुषों की 10,000 मीटर रेस वॉक में संदीप ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। अन्नू रानी ने महिलाओं की जेवलिन थ्रो में ब्रॉन्ज जीत लिया है।
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दो बड़े मंत्री बुरी तरह से फंस गए हैं। ये मंत्री हैं राकेश सचान और संजय निषाद। दोनों पर अलग-अलग मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। संजय निषाद के खिलाफ गोरखपुर की सीजेएम कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। वहीं, राकेश सचान को 31 साल पुराने एक मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया है।
पाकिस्तानी नौसेना के एक युद्धपोत की भारतीय समुद्री सीमा में घुसने की कोशिश उल्टी पड़ गई। बताया गया है कि इसी साल जुलाई में पाकिस्तानी नौसेना का पोत अलमगीर जब गुजरात स्थित भारतीय समुद्री सीमा को पार कर गया था। हालांकि, कोस्ट गार्ड के डॉर्नियर मैरिटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट ने युद्धपोत को ढूंढ निकाला और उसे वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।
अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे के बाद चीन भड़का हुआ है। उसने बीते दिनों में ताइवान से लगते जलडमरूमध्य में युद्धाभ्यास जारी रखा है। इस बीच ड्रैगन ने कहा है कि उसने अब यलो और बोहई समुद्र में भी सैन्य युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। इस बीच चीन के सैन्य विश्लेषक ने कहा है कि पीएलए ताइवान के पास सैन्य अभ्यास जारी रखेगा।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म रक्षाबंधन में लेकर काफी चर्चा में हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू (U) सर्टिफिकेट दिया है। बता दें कि यह सर्टिफिकेट फिल्मों को दिया जाता है, जिसे लोग परिवार के साथ बिना किसी झिझक के देखा जा सकता है। ऐसी फिल्मों किसी भी तरह के बोल्ड सीन या अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं होता है। गौरतलब है कि पांच साल बाद बॉलीवुड की किसी फिल्म को यह सर्टिफिकेट दिया गया है। इससे पहले साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू (U) सर्टिफिकेट मिला था।
जलवायु परिवर्तन ने मौसम से जुड़ी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी करने की विश्वभर की पुर्वानुमान एजेंसियों की क्षमता को प्रभावित किया है। लिहाजा भारत मौसम विभाग इस चुनौती से निपटने के लिए और अधिक रडार स्थापित कर रहा है और अपनी उच्च प्रदर्शन वाली गणना को अपडेट कर रहा है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने यह बात कही।
विदेश से भारत आकर इलाज कराने वाले मरीजों को अतिरिक्त सुविधा मुहैया कराने और भारत की चिकित्सा व्यवस्था की खूबियों को दुनियाभर में प्रचारित करने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही नई योजना लाने जा रही है। हील इन इंडिया नाम की इस योजना का एलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस 15 अगस्त को लाल किले से संबोधन के दौरान कर सकते हैं।