आगरालीक्स ..आगरा में पूर्व मंत्री व विधायक का फर्जी पोर्न वीडियो व्हाटसएप ग्रुप पर डालकर सनसनी फैलाने वाला युवक पकडा गया है। पुलिस को उसकी तालश थी और दबिश दी जा रही थी। आरोपी दो दिन पूर्व शुक्रवार को अछनेरा स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करते पकड लिया गया। उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आगरा में पांच अक्टूबर को एक राजनीति पार्टी के व्हाटस एप ग्रुप पर विधायक व पूर्व मंत्री का फेक पोर्न वीडियो अपलोड कर दिया गया। इसके बाद पोर्न वीडियो पर भददे कमेंट आने लगे, इस वीडियो से एक विधायक व पूर्व मंत्री का नाम जोड दिया गया, इसके बाद और लोगों के कमेंट आना शुरू हो गया। कुछ ही देर में विधायक जिस पार्टी से हैं, उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को वीडियो की जानकारी हो गई। इस मामले में थाना बाह में गजेंद्र सिंह के नाम मुकदमा दर्ज किया गया था, पुलिस उसकी धरपकड के लिए दबिश दे रही थी। शुक्रवार को आरपीएफ ने गजेंद्र सिंह को कासगंज से अछनेरा बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड लिया और उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। रेलवे मजिस्ट्रेट ने उसे तीन दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इसकी जानकारी विधायक समर्थकों को हुई तो खलबली मच गई, आरपीएफ ने इस मामले में स्थानीय पुलिस को जानकारी दे दी है।
कुछ ही देर में वायरल हो गया वीडियो
कुछ ही देर में वीडियो वायरल हो गया, करीब 10 मिनट के वीडियो में एक महिला को कमरे में दिखाया गया है, इसके बाद एक बडे कद काठी का युवक आता है और महिला के साथ उस युवक का 10 मिनट का पोर्न वीडियो है। इस वीडियो के वायरल होने से खलबली मची हुई है। इसे चुनाव से पहले विधायक की छवि बिगाडने के लिए फर्जी तरह से तैयार कर सोशल साइड पर डाले जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
पोर्न वीडियो डालना और कमेंट करना है अपराध
आईटी एक्ट के तहत अपने मोबाइल में पोर्न वीडियो रखने से लेकर सोशल साइट पर इस तरह के वीडियो डालना अपराध है। इसके साथ ही इस तरह के वीडियो पर कमेंट करना भी अपराध है। इस तरह के मामलों में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाती है।
(इंटरनेट फोटो)
Leave a comment