आगरालीक्स….(Agra News 1st October ) आगरा में दर्दनाक हादसा, 60 फुट गहरे कुएं में गिरे दोस्त को बचाने के लिए कुएं में उतर रहे युवक की भी रस्सी टूटी, एनडीआरएफ की टीम ने सात घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला, दोनों की मौत।
आगरा के बाह के गांव सामरेमउ गांव निवासी 28 साल के राजीव शर्मा परिजनों से झगड़ा होने के बाद 60 फुट गहरे गडढे में कूद गया। उसे बचाने के लिए पड़ोस के गांव का 30 साल का राजेश वर्मा कुआं में रस्सी से उतरने लगा, रस्सी टूट गई, इससे वह भी कुएं में गिर गया। एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई, करीब सात घंटे बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका, दोनों की मौत हो चुकी थी।