अलीगढ़लीक्स… 11 साल छोटे दामाद के साथ पांच दिन सास रही, दामाद को दिल दे बैठी, शादी से पहले दमाद के साथ ज्वैलरी और कैश लेकर भाग गई। ( Man & Mother in Law Love Story: Woman stay 5 days with son in law#Aligrah)
अलीगढ़ में सास के होने वाले दामाद के साथ ज्वैलरी और कैश लेकर भागने का मामला चर्चा में बना हुआ है। बेटी के पिता का कहना है कि पिछले साल अगस्त में पड़ोसी ने एक रिश्ता बताया था, रिश्ता तय करने के लिए वे अपनी पत्नी के साथ गए गए और अपनी बेटी का रिश्ता तय कर दिया, इसी दौरान होने वाले दामाद के एक रिश्तेदार ने उनकी पत्नी का मोबाइल नंबर ले लिया और पत्नी और दामाद के बीच बात होने लगी।
मार्च में पांच दिन दामाद के घर रही सास
बेटी के पिता का कहना है कि मार्च में उसकी पत्नी ने बताया कि होने वाले दामाद की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए उसके घर जा रहीं है और पांच दिन तक दामाद के घर पर ही रही, इसके बाद से दामाद और सास घंटों मोबाइल पर बात करने लगे।
छह अप्रैल को दामाद के साथ भाग गई सास
बेटी की शादी अप्रैल के अंत में होनी थी इससे पहले छह अप्रैल को दामाद के साथ सास ज्वैलरी और कैश लेकर चली गई। बेटी के पिता का कहना है कि उसे 5.30 लाख की ज्वैलरी और साढ़े तीन लाख का कैश वापस मिल जाए, पत्नी दिखाई दी तो उसे मार देगा। दामाद और सास की उम्र में 11 साल का अंतर है दामाद की उम्र 27 साल और सास की की उम्र 38 साल है। 19 साल पहले शादी हुई थी।