आगरालीक्स.. आगरा की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग की लिफ्ट में दूधवाला चार घंटे फंसा रहा। दीवार तोडकर दूधिया को लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के सिकंदरा क्षेत्र स्थित भावना एस्टेट अपार्टमेंट में मंगलवार को दूधिया निरोती सिंह दूध देने पहुंचे। अपार्टमेंट निवासी प्रदीप जैन ने मीडिया को बताया कि दूधिया निरोती सिंह लिफ्ट से जा रहे थे, छठवीं मंजिल पर लिफ्ट रुक गई। लिफ्ट नहीं खुली, निरोती सिंह बचाने के लिए चिल्लाने लगे। बिल्डिंग के लोग सीढियों से छठवीं मंजिल पर पहुंचे। मैकेनिक को बुलाया लेकिन लिफ्ट नहीं खुली। इसके बाद मजदूरों को बुलाया गया, ड्रिल मशीन से दीवार तोडकर निरोती सिंह को बाहर निकाला गया। अपार्टमेंट की समिति के अध्यक्ष जीपी अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि लिफ्ट में खराबी आ गई थी, इसे ठीक करा दिया गया है।