आगरालीक्स.. वीडियो.. आगरा में खुले स्कूल, पहले दिन थर्मल स्कैनिंग, पल्सआक्सीमीटर से जांच, तिलक लगाकर छात्रों का किया वेलकम, साथियों संग बच्चों ने की मस्ती.
आगरा में 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8 वीं तक के छात्रों के लिए अधिकांश सरकारी और निजी स्कूल खुल गए। सुबह नौ बजे से पहले ही छात्र छात्राएं स्कूल में पहुंच गए। निजी स्कूलों में छात्र छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की गई। इसके बाद पल्सआक्सीमीटर से आक्सीजन का स्तर चेक किया गया। हाथ सैनेटाइज कराए गए।
तिलक लगाकर किया स्वागत
स्कूल पहुंचने पर शिक्षकों ने छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। लंबे समय बाद साथी छात्रों से मिलने पर छात्र छात्राओं ने जमकर मस्ती की। साथियों के साथ गपशप की, शिक्षकों ने भी बच्चों से लॉकडाउन से लेकर कोरोना काल में आनलाइन पढाई पर चर्चा की। स्कूलों का माहौल अच्छा रहा।
मम्मी जल्दी जगी, पापा स्कूल छोडने गए
स्कूल खुलने से मम्मी पापा की दिनचर्या भी बदल गई। मम्मी जल्दी जगी, बेटे बेटियों को तैयार किया, उनके लिए नाश्ता तैयार किया। पाना बच्चों को स्कूल छोडने लगे।