आगरालीक्स… आगरा में ‘बिरला उत्तम वेलनेस जैकपॉट’ में तीन डीलरों को मिली कार।
बिरला उत्तम सीमेंट के निर्माता मंगलम सीमेंट लिमिटेड द्वारा मंगलवार को बाईपास रोड स्थित कार कंपनी के शोरूम ‘बिरला उत्तम वेलनेस जैकपॉट’ निकाला गया। कंपनी के नॉर्थ हेड सेल्स एंड मार्केटिंग अतुल जौहरी ने आगरा डिपो और मथुरा डिपो के तीन अग्रणी डीलरों को कार उपहार में दी। इनमें एटा के अश्वनी गुप्ता, सिकंदराराऊ की एकता गुप्ता पत्नी राकेश गुप्ता तथा मथुरा के विनोद अग्रवाल बलेनो और मारुति एस क्रॉस कार दी गई। कंपनी के नॉर्थ हेड सेल्स एंड मार्केटिंग अतुल जौहरी ने बताया कि यह एक उच्च गुणवत्ता का सीमेंट ब्रांड है। यह कौशलेश माहेश्वरी, प्रेसिडेंट- सेल्स एंड मार्केटिंग के कुशल नेतृत्व में तेजी से प्रगति कर रहा है। मंगलम सीमेंट के बिरला उत्तम सीमेंट तथा प्रीमियम पेपर बैग सीमेंट के ब्रांड मंगलम प्रोमैक्स ने अत्यंत ऊंचाइयों को हासिल किया है। इस दौरान आगरा क्लस्टर के डीजीएम अजीत प्रताप प्रताप सिंह, दिल्ली के डीजीएम कपिल गर्ग, आगरा क्लस्टर के समस्त सेल्स अधिकारी, आगरा सेल्स प्रमोटर एसएन अग्रवाल, मथुरा सेल्स प्रमोटर नवनीत अग्रवाल मौजूद रहे।