Agra’s lieutenant Shubham Yadav success Story: Selected in Navy in
Manish Gupta, Vice President of Uttar Pradesh Industries Traders Welfare Board reached Agra#agranews
आगरालीक्स…(28 August 2021 Agra News) आगरा पहुंचे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता. व्यापारियों ने भेंट कर बताई समस्याएं.
पीएल पैलेस में किया स्वागत
शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता का आगरा आगमन हुआ. ऐसे में होटल पीएल पैलेस में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे भेंट की. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष निर्मल जैन, महासचिव गिर्राज अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष टीएन अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार गुरनानी व जिला मंत्रियों सहित व्यापारियों की समस्या को बताया. उन्होंने बताया कि हर समस्या का समाधान होगा व्यापारियों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उत्तर प्रदेश man CGdal के व्यापारियों को जीएसटी और बिजली और फूड आदि समस्याओं का समाधान होगा. ज्ञापन देने वालों में प्रदेश मंत्री दीपक शर्मा, युवा जिला महामंत्री सुनील जैन, डीसी मित्तल, सुदेश अग्रवाल, सुलेमान भाई, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.