आगरालीक्स…आगरा में मनोहरलाल दौलत राम गर्ग गजक वाले का ट्रेडमार्क चार नामों पर— दौलत राम, दिनेश गर्ग, लक्ष्मी नारायण गर्ग और मोनू गर्ग
आगरा में मनोहरलाल दौलतराम गर्ग गजक वालों का अपना एक ब्रांड है और जैसा कि फर्म के मालिकों ने फोन पर जानकारी दी, उस जानकारी को सही मानते हुए इस ब्रांड का ट्रेडमार्क और कॉपीराइट चार नामों पर है
- दौलत राम गर्ग
- दिनेश गर्ग
- लक्ष्मी नारायण गर्ग
- मोनू गर्ग
आगरालीक्स का खेद
इससे पहले मनोहरलाल दौलतराम गर्ग गजक वालों की ब्रांचों को लेकर आगरालीक्स पर आज सुबह 3 सितंबर को जो खबर पोस्ट की गई थी, उसमें कुछ तथ्य असत्य थे जिसके कारण उस खबर को आगरालीक्स की ओर से पोस्ट करने के कुछ मिनट बाद ही डिलीट कर दिया गया. और इस संबंध में यह संशोधित खबर को पोस्ट किया गया है. पहली वाली खबर के स्क्रीनशॉट पूरी तरह से अब गलत हैं अगर कोई उनका दुरुपयोग करता है तो इसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा.