Mantola became a camp before Friday Namaj
आगरालीक्स… जुमे की नमाज से पहले मंटोला बना पुलिस छावनी। शांति व्यवस्था बनाए रखने को सेक्टर स्कीम लागू। ड्रोन से रखी जा रही निगाह।
गुरुवार को जुलूस निकालने पर तीन मुकदमे
आगरा की शाही जामा मस्जिद में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का विरोध करने के मामले में पुलिस ने शहर मुफ्ती खुबैद रूमी और उनके बेटे अब्दुल पर मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद उनके समर्थन में गुरुवार को मंटोला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुकानें बंद कर जामा मस्जिद से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला था। कलक्ट्रेट में जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया था। इसके बाद प्रदर्शनकारियों पर थाना मंटोला में दो और नाई की मंडी में एक मुकदमा दर्ज किया गया था।
जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मंटोला को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह फ्लैग मार्च किया। स्वाट टीम के
जवान तैनात किए गए हैं। जगह—जगह पर पीएसी लगाई गई है। इसके अलावा एसएसपी के निर्देश पर ड्रोन से भी निगाह रखी जा रही है।
पुलिस ने अपनी तरफ से दर्ज किए मुकदमे
मंटोला थाने में पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज किया है। इसमें बलवा, महामारी अधिनियम और 188 के तहत, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर भीड़ जुटाने का है। मुकदमे में 22 लोग नामजद हैं। थाना नाई की मंडी में महामारी अधिनियम, धारा 144 का उल्लंघन, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें 24 लोग नामजद हैं।