आगरालीक्स ….आगरा में बाजार खुलने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, मिठाई की दुकान सहित दुकानें रोस्टर से खुलेंगी, डीएम प्रभु एन सिंह का मीडिया से कहना है कि 31 मई के बाद आगरा के बाजार खोले जाएंगे।
आगरा रेड जोन में है, कोरोना के केस 857 पहुंच चुके हैं लेकिन राहत की खबर है, मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा रहे हैं। इससे अब कोरोना पॉजिटिव 77 मरीज रह गए हैं, यहां केस लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में आगरा ग्रीन जोन की तरफ जा रहा है। डीएम प्रभु एन सिंह का कहना है कि 31 मई से आगरा में मिठाई की दुकान, किराना की दुकान, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें सहित अन्य दुकानें रोस्टर से खुलेंगी, इसका समय भी निर्धारित किया जाएगा। दुकानों पर 50 फीसद कर्मचारी ही काम कर सकेंगे। मास्क, ग्लव्स और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी
31 मई के बाद आगरा में रेस्टोरेंट भी खुलेंगे लेकिन यहां बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे, होम डिलीवरी ही की जाएगी।
20 से कम एक्टिव केस पर ग्रीन जोन
आगरा अभी रेड जोन में है, अधिकांश केस शहर से हैं। इसलिए यहां बाजार नहीं खुले हैं और लॉक डाउन 4 में सख्ती है। मगर, केस कम हो रहे हैं। ऐसे में एक्टिव केस 20 से कम पहुंचने पर आगरा ग्रीन जोन में आ जाएगा, इसके बाद राहत दी जाएगी।
बुजुर्ग और बच्चे रहेंगे घर में
31 मई के बाद बाजार खोले जाएंगे लेकिन बुजुर्ग और बच्चों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन्हें घर पर ही रहने के लिए कहा जाएगा। इसी तरह से गर्भवती महिलाओं को भी घर पर ही रहने के लिए कहा जाएगा।