आगरालीक्स…(6 January 2022 Agra News) आगरा में शादी के एक माह बाद ही नवविवाहिता पर ससुर रखने लगा गलत नजर. पति ने चुपके से बना ली नहाते हुए वीडियो…पति हिरासत में
एत्माद्दौला क्षेत्र का मामला
आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में नवविवाहिता के साथ ससुर द्वारा अश्लील हरकतें करने और पति द्वारा नहाते हुए वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. मामला एत्माद्दौला क्षेत्र का है. बताया जाता है कि करीब नौ माह पहले टेढ़ी बगिया की रहने वाली एक युवती की शादी क्षेत्र के ही रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के एक माह बाद ही ससुर विवाहिता पर गलत नजरें रखने लगा. कभी उसका हाथ पकड़ लेता तो कीाी पीछे से आकर बाहों में जकड़ लेता. पहले तो विवाहिता ने इसे अनदेखा किया लेकिन जब मामला ज्यादा बढ़ने लगा तो उसने इसकी शिकायत अपने पति से की.

पति के मोबाइल में मिली नहाते हुए वीडियो
ससुर की शिकायत पति से करने पर पति ने ससुर का ही साथ दिया. दोनों की हरकतों से परेशान होकर विवाहिता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. बताया जाता है कि बुधवार को विवाहिता के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे तो वहां शिकायत करने के बाद उनके साथ मारपीट कर दी गई. विवाहिता को भी बुरी तरह पीटा गया. इस पर ससुरालियों की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति को अरेस्ट कर लिया. पुलिस उसे लेकर थाने पहुंच गई. यहां पुलिस ने पति का मोबाइल चेक किया तो उसमें पत्नी की नहाते हुए वीडियो थी. ये देखकर विवाहिता भी सन्न रह गई क्योंकि उसे इसके बारे में कुछ पता नहीं था. पुलिस ने पति को अरेस्ट कर लिया है तो वहीं ससुर फरार हो गया है. मुकदमा दर्ज किया गया हे.