आगरालीक्स…शादी के डेढ़ महीने बाद ही पति को छोड़ प्रेमी के साथ विवाहिता गायब. पति कर रहा तलाश. जेवर और कैश भी ले गई…
आगरा मंडल के मैनपुरी जिले में शादी के डेढ़ महीने बाद ही विवाहिता पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई है. पति उसकी तलाश कर रहा है उसने पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया है. बताया जाता है कि गांव के ही एक लड़के के साथ उसके प्रेम संबंध थे.
कुर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक की शादी बीते 18 अप्रैल को करहल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से हुई थी. 10 मई को विवाहिता को उसका भाई विदा कराकर मायके ले गया. पति से कहा था कि मायके में एक बच्चे का जन्मदिन है. इस पर पति भी उसके साथ चला गया लेकिन अगले दिन ही वह घर वापस लौट आया.
लेकिन इस दौरान नवविवाहिता मायके से ही अपने एक प्रेमी के साथ् चली गई. साथ में वह जेवर और कैश भी ले गई है. पीड़ित युवक ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि गांव के ही एक युवक के साथ उसके प्रेम संबंध थे. यह बात शादी के दौरान उन्हें नहीं बताई गई. काफी तलाश करने के बाद भी पत्नी का कोई पता नहीं चला. पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.