Martyr Capt. Shubham Gupta honoured with Sena Medal (Gallantry awards)…#agranews
आगरालीक्स…देश के लिए बलिदान देने वाले आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता को सेना मेडल. देशभर के 80 Gallantry awards में कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल. राष्ट्रपति ने दी स्वीकृति
आगरा के लाल शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को भारत सरकार द्वारा मरणोपरांत वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 12 मरणोपरांत सहित 80 सशस्त्र बलों के कर्मियों को वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दे दी है. इनमें छह कीर्ति चक्र शामिल हैं, जिनमें तीन मरणोपरांत; दो मरणोपरांत सहित 16 शौर्य चक्र तथा सात मरणोपरांत सहित 53 सेना पदक शामिल हैं. इनके अलावा एक नाव सेना पदक (वीरता) और चार वायु सेना पदक (वीरता) दिया जाएगा. जिन 53 को सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा उनमें शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं. जिन्हें मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा जाएगा.
बता दें कि पिछले साल 22 नवंबर 2023 को जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए थे. इनमें आगरा के डीजीसी क्राइम वसंत कुमार गुप्ता के बेटे कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल थे. शुभम गुप्ता की शहादत पर पूरे आगरा में शोक छा गया था.
राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों और अन्य कर्मियों के लिए 311 रक्षा अलंकरणों को भी मंजूरी दी. इनमें 31 परम विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं; चार उत्तम युद्ध सेवा पदक; अति विशिष्ट सेवा पदक के लिए दो बार; 59 अति विशिष्ट सेवा पदक; 10 युद्ध सेवा पदक; आठ बार टू सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति समर्पण); 38 सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण); 10 नाव सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण); 14 वायु सेना पदक (कर्तव्य के प्रति समर्पण); पांच बार से लेकर विशिष्ट सेवा पदक और 130 विशिष्ट सेवा पदक.
कर्नल मोनित सिंह को लद्दाख में आपरेशन स्नो लैपर्ड के लिए मेंशन इन डिस्पैच से सम्मान
आगरा के कर्नल मोनित सिंह ने 2005 में आर्मी ज्वाइन की थी. उन्हें लद्दाख में आपरेशन स्नो लैपर्ड में अपनी रेजीमेंट के लिए कमांडिंग आफिसर के रूप में सेवा करने के लिए मेंशन इन डिस्पैच सम्मान दिया गया है. उन्हें इंडियन मिलिट्री सेवा में सिल्वर मेडल भी मिल चुका है. कर्नल मोनित सिंह के पिता कर्नल नरेंद्र सिंह भी आर्मी में थे. वे 1974 से 2004 तक आर्मी में रहे.