Mask and social distancing disappear inside Taj Mahal# agranews
आगरालीक्स…आगरा में कोरोना संक्रमण पर है अलर्ट, लेकिन ताजमहल के अंदर घुसते ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग हो जाती है गायब. देश के कई राज्यों से रोजाना हजारों पर्यटक आते हैं ताज के दीदार को…
संक्रमण को लेकर है अलर्ट
कोरोना को लेकर एक बार फिर से बढ़ती संक्रमितों की संख्या लोगों को डरा रही है. देश के कई शहरों में लॉकडाउन, पूरी तरह से साप्ताहिक बंदी और नाइट कफ्र्यू जैसे हालात दोबारा पैदा हो गए हैं. आगरा में भी बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है. अन्य राज्यों, खासकर महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है जिससे आगरा में संक्रमण न फैले. रेलवे स्टेशनों पर महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच और क्वारंटीन की भी खबरें हैं. वहीं अगर दूसरी तरफ देखें तो आगरा में रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक ताजमहल, आगरा किला जैसे स्मारकों को देखने अन्य राज्यों से आते हैं. इनमें अधिकतर संख्या ऐसे पर्यटकों की होती है जो कि अपने निजी वाहनों या बसों के जरिए आते हैं लेकिन यहां पहुंचकर फिलहाल उनकी कोई जांच नहीं की जा रही है.
ताजमहल पर टूटते हैं नियम
आपको बता दें की ट्रेनों के अलावा हजारों लोग बसों से ताजमहल देखने आते हैं. इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, हरियाणा व अन्य प्रदेशों से लोग आते हैं. ताजमहल पर एंट्री के समय पर्यटकों को मास्क पहनना जरूरी होता है. एंट्री गेट पर ही सेनेटाइज किया जाता है और थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है, लेकिन ताज में एंट्री होते ही न तो मास्क दिखाई देता है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग. पर्यटक खुलेआम नियम तोड़ते हुए नजर आते हैं. ताजमहल के सीए अमरनाथ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की एएसआई द्वारा शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर लगातार नियमों का पालन करते हुए सेनेटाइज और थर्मल स्क्रीनिंग की जाती हैं. पर्यटकों की कोरोना जांच का जिम्मा स्वास्थय विभाग का है.