आगरालीक्स.,…..कमला नगर के अशोक पंजवानी का आरके स्टोर नाम से मदीना तिराहा, सुभाष बाजार में तीन मंजिला गारमेंट शोरूम है। मंगलवार सुबह 10.15 बजे अशोक ने शोरूम खोला तो दूसरी मंजिल से आग की लपटें और धुआं उठता दिखा। शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार पहुंच गए। शोरूम के भूतल पर रखे माल को बाहर निकाला। खबर पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंच गईं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। शोरूम में बाहर लोहे की जाली लगी होने के कारण शुरुआत में परेशानी हुई। आग काबू में न आते देख दो दमकलें और बुलाई गई। आसपास की दुकानों में आग लगने की आशंका के चलते अफरातफरी मची रही। सुभाष बाजार, मदीना तिराहा, चिम्मन पूड़ी चौराहा बाजार की दुकानें बंद हो गई। दोपहर एक बजे तक आग पर काबू पाया गया। तब तक शोरूम की दूसरी और तीसरी मंजिल पर रखे कपड़े खाक हो चुके थे। आग बुझने के बाद दोपहर डेढ़ बजे से बाजार खुल गए। शोरूम मालिक अशोक कुमार पंजवानी ने बताया कि आग से करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
Leave a comment