Massive sex determination test racket busted in Agra, 5 arrested #agranews
आगरालीक्स.. आगरा में एसटीएफ और हेल्थ डिपार्टमेंट के छापे, अल्ट्रासाउंड मशीन, लिंग परीक्षण करने वाले, गर्भवती और उसका पति अरेस्ट। घर जाकर करते थे अल्ट्रासाउंड.
आगरा में शनिवार को एसटीएफ ने हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम के साथ कई जगहों पर छापा मारा। टीम ने पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को घर ले जाकर गर्भवती महिला के गर्भस्थ शिशु का लिंग परीक्षण करने वाली महिला और उसके साथी को अरेस्ट कर लिया। इसके साथ ही टीम ने कई जगह पर छापे मारे हैं, चार पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त की हैं।
अछनेरा से दंपती भी अरेस्ट किए
टीम ने अछनेरा से एक दंपती को भी अरेस्ट किया है, ये एक एजेंट के घर पर लिंग परीक्षण करा रहे थे। टीम ने इन्हें पकड लिया और पूछताछ की जा रही है।
झांसी से खरीद कर ला रहे पोर्टेबल मशीन
पूछताछ में सामने आया है कि लिंग परीक्षण करने वाले गैंग ने काम का तरीका बदल दिया है। अब ये पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को कार से लेकर जाते हैं, जिस गर्भवती का लिंग परीक्षण करना है, उसे एजेंट के घर पर बुला लेते हैं। पांच से 10 हजार रुपये लेकर बता देते हैं कि गर्भ में बेटा है कि बेटी। गैंग झांसी से आठ से 10 लाख रुपये में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन खरीद कर ला रहा था।