Tuesday , 21 January 2025
Home आगरा Match boxes and talking on the phone are getting expensive from December 1…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Match boxes and talking on the phone are getting expensive from December 1…#agranews

आगरालीक्स…(30 November 2021 Agra News) एक दिसंबर से आपके घर की एक महत्वपूर्ण और जरूरी चीज हो रही महंगी. डबल हो जाएंगे रेट. ये भी जानिए और क्या—क्या हो रहा महंगा और क्या हो सकता है सस्ता…

कल से माचिस दो रुपये की
कल यानी 1 दिसंबर से दैनिक उपयोग में आने वाली माचिस की डिब्बी महंगी होने जा रही है. 14 साल बाद माचिस की कीमत बढ़ाई जाएगी. एक दिसंबर से अब माचिस की कीमत एक रुपये से बढ़ाकर दो रुपये करने का फैसला किया गया है. बता दें कि अंतिम बाद वर्ष 2007 में माचिक की डिब्बी की कीमत बढ़ाई गई थी. तब 50 पैसे से बढ़ाकर माचिस की डिब्बी की कीमत एक रुपये कर दी गई थी. माचिस निर्माताओं ने कहा कि इसकी वजह कच्चे माल की कीमत में बढ़ोतरी है. उनहोंने बताया ​कि दस से अधिक प्रकार के कच्चे माल की कीमत की जरूरत होती है. कच्चे माल के दाम बढ़ने से इसके दाम बढ़ाए जाने का फैसला लिया गया है.

जियो पर बात करना होगा महंगा
भारत की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी जियो के प्रीपेड प्लांस भी कल यानी एक दिसंबर से महंगे होने जा रहे हैं. एयरटेल, वोडा आइडिया के बाद जियो ने भी अपने प्रीपेड रिचार्ज के दाम को 20 फीसदी तक बढ़ा दिया है. पहले एयरटेल और वोडा आइडिया ने अपने प्रीपेड पलेन्स में 25 फीसदी तक दाम बढ़ाने का फैसला लिया, जिसके बाद उसके यूजर्स को काफी बड़ा झटका लगा था. अब जियो के यूजर्स को भी काफी बड़ा झटका लगा है.

सस्ते हो सकते हैं सिलेंडर के दाम
वहीं कल यानी एक दिसंबर से घरेलू गैस के दाम कम किए जा सकते हैं. लगातार रेट बढ़ने के कारण लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है. मीडिया सूत्रों का कहना है कि एक दिसंबर से ​एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो आम आदमी को इससे बहुत बड़ी राहत मिलेगी.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Male infertility cases increases in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में पुरुषों में बांझपन की समस्या तेजी...

बिगलीक्स

Agra News : Adani Group entry in Agra for Rooftop Solar Power Plant#Agra

आगरालीक्स ….Agra News : आगरा में अडानी ग्रुप ने अपना वेयर हाउस...

बिगलीक्स

Agra News : Brain stroke cases increases in Agra#Agra

आगरालीक्स …आगरा में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज भी बढ़ गए हैं, ब्रेन...

बिगलीक्स

Agra News : Weather forecast for today#Agra

आगरालीक्स,…. आगरा में दो दिन धूप के बाद फिर बदलेगा मौसम, जानें...