Tuesday , 22 April 2025
Home मथुरा Mathhura To pay off his debt, the businessman hatched a false conspiracy to kidnap his son. both arrested…#mathuranews
मथुरा

Mathhura To pay off his debt, the businessman hatched a false conspiracy to kidnap his son. both arrested…#mathuranews

मथुरालीक्स…कर्ज चुकाने के लिए कारेाबारी ने रची बेटे के अपहरण की झूठी साजिश. पुलिस ने षड्यंत्र से उठाया ऐसा पर्दा कि हर कोई चौंक गया, पिता—पुत्र अरेस्ट

मथुरा पुलिस ने अपहरण की झूठी कहानी से ऐसा पर्दा उठाया कि हर कोई चौंक गया. पुलिस ने इस मामले में पिता पुत्रको अरेस्ट किया है जिन्होंने मिलकर अपहरण की झूठी साजिश रची थी. पुलिस अब दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

ये है मामला
अलीगढ़ में गुड़ कारोबारी नवाब सिंह रहते हैं. इनका थोक का कारोबार है और इनका गुड़ आसपास के जिलों में भी सप्लाई होता है. कई दुकानों को ये उधार भी गुड़ देते हैं और इस उधारी को वसूलने के लिए नवाब सिंह अपने बड़े बेटे को भेजते थे लेकिन इस बाद इन्होंने अपने छोटे बेटे सोनू को मथुरा भेजा. बीते शनिवार को पिता नवाब सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उनके बेटै के फोन से व्हाट्सअप कॉल आई है जिसमें बदमाशों द्वारा सोनू का अपहरण कर लिया गया है और बचाने के लिए तीन दिन के अंदर 15 लाख रुपये देने की बात कही गई है. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी चेक करने शुरू कर दिए.

जयपुर में मिला बेटा
पुलिस को आदित्यगेस्ट हाउस धौली प्याऊ में अपहृत सोनू के 18 अप्रैल् को ठहने की जानकारी हुई. इसके बाद पिता व अपहृत की मोबाइल की कॉल् डिटेल चेक की गई तो सोने की लोकेशन पहले अलवर मिली. तथथा एक नए नंबर की लोकेशन धौलीप्याऊ के अगले दिन राजस्थान में खाटू श्याम से जयपुर की तरफ पाई गई. इस पर पुलिस ने लोकेशन को ट्रैस किया और जयपुर पहुंची. पुलिस ने यहां से सोनू को बरामद कर लिया. पूछताछ में दोनों ने फर्जी अपहरण की साजिश रचने की बात कही है. पिता का कहना है कि उन पर काफी कर्जा हो गया था और कर्जदार घर आ रहे थे, ऐसे में यह साजिश रची गई. पुलिस अब कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

मथुरा

The body of a female constable was found hanging at her in-laws’ house. She was married just two months ago…#mathuranews

मथुरालीक्स…ससुराल में फंदे पर लटकी मिली महिला सिपाही लाश. दो महीने पहले...

agraleaksमथुरा

A gay man told his pain to Premanand Maharaj, got this answer…#mathuranews

आगरालीक्स…समलैंगिक हूं, 150 से अधिक पुरुषों से बना चुका हूं संबंध, अब...

मथुरा

The lovers consumed poison at the junction, suffered for two hours and then died…#mathuranews

मथुरालीक्स….जंक्शन पर प्रेमी—प्रेमिका ने खाया जहर, दो घंटे तड़पे और फिर हो...

मथुरा

Mathura News: Model turned Sadhvi Harsha Richaria started padyatra from Vrindavan to Sambhal…#mathuranews

मथुरालीक्स…मॉडल से साध्वी बनीं हर्षा रिछारिया ने वृंदावन से संभल के लिए...

error: Content is protected !!