Agra News : Vaccination prevent Measles and rubellaAgra News :
Mathura News : BSA Engineering College 21 year old BA LLB Student found dead #mathura
मथुरालीक्स …..इंजीनियरिंग एंड लाॅ कालेज के छात्र की संदिग्ध हालत में मौत, बगीची में पड़ा मिला छात्र का शव।
सुमित सोलंकी निवासी कौराली थाना तिगांव जिला फरीदाबाद बीएसए इंजीनियरिंग काॅलेज मथुरा में बीएएलएलबी थर्ड ईयर का छात्र था और महोली रोड पर किराए के कमरे में रह रहा था। शुक्रवार सुबह बीएसए इंजीनियरिंग काॅलेज रोड पर स्थित हनुमान बगीची में सुमित का शव मिला। सुमित की बाइक भी पास में ही खड़ी थी।
पुलिस जांच में जुटी
सुमित का शव मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी मिले हैं, जिसमें सुमित किसी के साथ बाइक से जाता हुआ शुक्रवार सुबह दिखाई दे रहा है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है, सुमित का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।