Mathura News : Car rammed in to the tanker on Yamuna Express way, Woman died #Mathura
मथुरालीक्स …यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, कार सवार महिला की मौत। चार घायल।
यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा में रविवार सुबह भीषण हादसा हो गया। बाराबंकी निवासी एक परिवार कार से दिल्ली जा रहा था, मथुरा में एक्सप्रेस वे पर आगे चल रहे टैंकर में पीछे से कार जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा टैंकर में घुस गया। पेट्रोलिंग टीम ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
हादसे में एक की मौत
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में गीता रानी की मौत हो गई। जकि पूनम, लवकेश सहित चार लोग घायल हुए हैं।
सांकेतिक फोटो