Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Mathura News : Constable caught in doubt for making video of woman taking bath
आगरालीक्स..(News 5th July). गेस्ट हाउस में नहाती महिला का मोबाइल से वीडियो बनाने के शक में पुलिस कर्मी पकडा, जमकर पिटाई, पुलिस जांच में जुटी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा के वृन्दावन में दर्शन करने के लिए महोबा से श्रद्धालुओं का दल आया। वे अटल्ला चुंगी स्थित कालिया गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे। सोमवार सुबह श्रद्धालु दर्शन करने के लिए तैयार हो रहे थे। एक महिला श्रद्धालु नहाने के लिए गई, बाथरूम के बगल में टॉयलेट थी और दोनों की कॉमन खिडकी थी। बाथरूम में नहाते समय महिला की नजर खिडकी पर पडी, खिडकी पर मोबाइल रखा हुआ था। महिला ने शोर मचा दिया।
टॉयलेट से निकला डायल 112 का सिपाही , लगाई पिटाई
लोगों के हंगामा करने पर गेस्ट हाउस के कर्मचारी भी आ गए। उन्होंने टॉयलेट का गेट खोलने के लिए कहा, कुछ देर बाद टॉयलेट का गेट खोला, अंदर से डायल 112 का सिपाही निकाला। लोगों ने उसे पकड लिया उसका मोबाइल छीन लिया और पिटाई लगा दी। स्थानीय पुलिस ने उसे बचाया और अपने साथ चौकी पर ले गए।
जांच में जुटी टीम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीओ सदर गौरव त्रिपाठी भी पहुंच गया। कोतवाली में आरोपी सिपाही के मोबाइल को चेक किया गया, उसमें वीडियो नहीं मिला। इस मामले पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।