मथुरालीक्स…. आगरा रीजन में दर्दनाक हादसे में चार की मौत, पेड़ में जा घुसी कार, एक की हालत गंभीर।
मथुरा के बलदेव के रहने वाले सैंकी, आकाश, योगेश, अंकित और अचल बुधवार सुबह वृंदावन जा रहे थे। राया के पास पिलखुनी में कार के सामने एक युवक आ गया, उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाए। इससे कार अनियंत्रित होकर पेड़ में जा घुसी। भीषण हादसे के बाद चीख पुकार मच गई।
तीन की मौके पर ही मौत, एक की अस्पताल में थमी सांस
हादसे में अचल, आकाश, योगेश की मौके पर ही मौत हो गई। सैंकी और अंकित की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान अंकित की भी मौत हो गई। जबकि सैंकी की हालत गंभीर है।
चार युवकों की मौत से मचा कोहराम
गांव में चार युवकों की मौत से कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गए। घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए।