मथुरालीक्स… यमुना एक्सप्रेस वे पर लूट, कार में युवकों से की लूट।
मथुरा के सुरीर निवासी योगेश और जितेंद्र दिल्ली में एक मोबाइल कंपनी में काम करते हैं। वे बुधवार रात को दिल्ली से मथुरा आ रहे थे। यमुना एक्सप्रेस वे पर बस न मिलने पर उन्होंने एक कार को रुकवा लिया। कार में दो युवक सवार थे, उन्होंने योगेश और जितेंद्र को मथुरा तक कार में बिठा लिया। यमुना एक्सप्रेस वे पर कुछ दूर चलने के बाद कार सवार युवकों ने लूटपाट शुरू कर दी।
तमंचे के बल पर की लूट
कार सवार युवकों ने तमंचे के बल पर जितेंद्र और योगेश से लूट की, उनसे कैश और एटीएम कार्ड लूट लिया, एटीएम कार्ड का पासवर्ड भी पूछ लिया और आनलाइन ट्रांसजेक्शन कर दिया। यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा में ही दोनों युवकों को कार से उतार कर भाग गए।