मथुरालीक्स ….राधारानी के जन्मोत्सव पर आज से तीन दिन के लिए बरसाना में भारी वाहनों का प्रवेश बंद, जानें किस तरह होंगे राधे किशोरी के दर्शन।
राधाष्टमी 23 सितंबर को है, बरसाना में राधारानी के जन्मोत्सव की तैयारियां चल रही हैं। यहां बड़ी संख्या में राधे रानी के दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे हैं इसे देखते हुए यातायात सहित अन्य व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है।
21 से 23 सितंबर तक भारी वाहनों का आवागमन रहेगा बंद
राधाष्टमी के लिए छाता से बरसाना, नंदगांव कोसी से बरसाना और गोवर्धन से बरसाना आने वाले सभी मार्गों पर भारी और व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। यह व्यवस्था 21 से 23 सितंबर तक लागू होगी।
बरसाना में इस मार्ग पर नहीं चलेंगे कोई वाहन
राणा की प्याउ, गोवर्धन रोड नाला, राधा विहारी इंटर कॉलेज, कामा रोड से बरसाना की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा, केवल इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़े वाहन ही आ जा सकेंगे।
वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था
बसराना में चिकसौली मार्ग से आने वाले वाहन ठाकुर मनमोहर के प्लाट हरि के मकान, वेदांता हॉस्पिटल के सहारे खाली जमीनपर पार्क हो सकेंगे। कामा की तरफ से आने वाले वाहन प्रियाकुंड, कामा वालों के प्लाट, मोहन निकुंज के सामने, उंचागांव गौशाला के पास पार्क होंगे।