Mathura News : Thief beaten in Showroom, Died#Mathura
मथुरालीक्स…Mathura News : होंडा बाइक की एजेंसी में घुसे बदमाश, अंदर सो रहे थे संचालक और उनके रिश्तेदार, जमकर मारपीट, एक बदमाश की मौत।
आगरा मथुरा हाईवे पर फरह में सुनील की एलबी मोटर्स के नाम से शोरूम है और होंडा बाइक की एजेंसी है। गुरुवार रात को सुनील घर नहीं गए, वे शोरूम में सो रहे थे, शोरूम के पीछे के हिस्से में अन्य लोग सो रहे थे। गुरुवार रात को शोरूम में चार बदमाश घुस आए। उन्होंने सुनील को बंधक बना लिया और मारपीट करने लगे। शोर सुनकर शोरूम में सो रहे अन्य लोग भी आ गए।
एक बदमाश को दबोचा, अस्पताल में मौत
शोरूम में अन्य लोगों के आने पर तीन चोर भाग गए, एक चोर को पकड़ा लिया। उसके साथ जमकर मारपीट हुई। मारपीट में घायल चोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया उसकी मौत हो गई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि चोर महावन मथुरा का रहने वाला था, पुलिस जांच में जुटी हुई है।