मथुरालीक्स ….Mathura News : पति की मौत के बाद पत्नी मोबाइल पर घंटों बातें करने लगी, परिजनों ने कॉल डिटेल निकलवाई तो पूरा मामला खुल गया। ब्वायफ्रेंड के साथ मिलकर पत्नी ने ही पति की हत्या की थी, पुलिस को सौंपा। ( Mathura News : Woman killed husband with help of boyfriend#Mathura )
मथुरा के कोसी कलां के बठैन गेट क्षेत्र की बैंक कॉलोनी निवासी गंगराम का बेटा मनोज खेती करते थे, उनकी राजस्थान की रहने वाली आरती से 10 साल पहले शादी हुई थी, दो बेटे और बेटी है। 19 जनवरी को मनोज की मौत हो गई, आरती ने परिजनों को बताया कि करंट लगने से मनोज की मौत हो गई है। अंतिम संस्कार कर दिया गया, इसके बाद घर पर लोगों के आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया।
घंटों फोन पर बात करने पर निकलवाई कॉल डिटेल
लोग घर पर आने लगे लेकिन पति की मौत के बाद भी आरती को कोई दुख नहीं था और घंटों फोन पर बात करती रहती थी, परिजनों ने आरती की कॉल डिटेल निकलवाई। इसमें सामने आया कि वह किसी युवक से घंटों फोन पर बात कर रही थी। परिजनों ने आरती से सख्ती से पूछताछ की, इसके बाद पुलिस को सौंप दिया।
ब्वाय फ्रेंड के साथ मिलकर की पति की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरती ने बताया कि उसके एक युवक से प्रेम संबंध हैं, वह घर आता था और बच्चे भी उससे खुश थे। पति शराब पीता था और मारपीट करता था। बच्चे भी कहते थे कि दूसरे बाले पापा अच्छे हैं इसलिए मनोज की हत्या का प्लान बनाया। 18 जनवरी को भांग मिलाकर पकौड़े बनाए, इसके बाद मनोज को शराब पिलाई और अपने ब्वाय फ्रेंड को बुला लिया। ब्वाय फ्रेंड ने मनोज का गला दबा दिया, उसकी मौत होने के बाद हादसा बताने के लिए उसके हाथ में तार रखकर करंट लगा दिया। पुलिस पूछताछ में जुटी है।