मथुरालीक्स…(10 June 2021 Mathura) मथुरा की एसओजी-स्वाट और कोतवाली पुलिस ने पकड़ा दस हजार का इनामी. तमंचा और कारतूस भी किया बरामद
मथुरा पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे और 10 हजार के इनामी बदमाश हरेश उर्फ कृष्णा रावत को अरेस्ट कर लिया. पुलिस को 9 जून को रात 11 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि हरेश मंडी चौराहा के पास है. ऐसे में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मंडी चौराहा के पास सुलभ शौचालय के कोने से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शुदा अभियुक्त हरेश उर्फ कृष्णा रावत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा 10,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में लूटे रूपयों में से शेष बचे 8,500/- रूपये व एक तमंचा 315 बोर मय 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया. हरेश उर्फ कृष्णा रावत उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्तर पर वैधानिक कार्यवाही की गई. गिरप्तार करने वाली एसओजी, स्वाट टीम के साथ चौकी प्रभारी कृष्णा नगर राकेश कुमार, चौकी प्रभारी भरतपुर गेट सोनू कुमार सहित कोतवाली टीम रही.