मथुरालीक्स …Mathura News : ठाकुर जी दूल्हा बने और 25 साल की रुक्मिणी दुल्हन, बग्घी में श्रीकृष्ण और बैंड बाजों की धुन पर नाचते हुए बाराती, विवाह के साथ कन्यादान हुआ। वीडियो देखें। ( Mathura Video News : 25 year old Rukmini marry Shree Krishana in Arhena Village#Agra)
मथुरा के अरहेरा गांव की रहने वाली 25 साल की रुक्मिणी के तीन भाई हैं और उनकी अकेली बहन हैं। पिता परमानंद रावत अपनी बेटी के लिए रिश्ता देख रहे थे, लेकिन बेटी तो श्रीकृष्ण को अपना प्रियतम मान चुकीं थी, उन्होंने परिजनों के सामने इच्छा रखी कि वह श्रीकृष्ण से विवाह करेगी। परिजनों ने बरसाना के मान मंदिर में संपर्क किया। रुक्मिणी से विवाह कराने के लिए वृंदावन से लड्डू गोपाल मंगाए गए और विवाह की तैयारी शुरू हो गई।
बारात लेकर पहुंचे श्रीकृष्ण
बुधवार को बरसाना से बग्घी साधु संत सहित बारातियों के साथ श्रीकृष्ण दूल्हा बनकर अरहेना गांव पहुंचे। वहां रीति रिवाज से विवाह हुआ, कन्यादान किया गया। इसके बाद बारात को विदा कर दिया गया। गुरुवार को श्रीकृष्ण और रुक्मिणी वापस अरहेना गांव आ जाएंगी। इसके बाद वे अरहेना गांव में ही रहेंगे।