Mathura’s Moodiya Purnima fair starts from today, Govardhan will be circumambulated, arrangements are attentive
आगरालीक्स… मथुरा के गोवर्धन में आज भड़ली नवमी से गुरु (मुड़िया) पूर्णिमा मेला शुरू हो गया है, जो 15 जुलाई तक चलेगा। कंट्रोल रूम स्थापित।
लाखों श्रद्धालु करेंगे परिक्रमा, दस से उमड़ेगा सैलाब
गुरु (मुड़िया) पूर्णिमा मेले के दौरान देस-विदेश के लाखों श्रद्धालु गोवर्धन महाराज की परिक्रमा करेंगे। सात कोस (21किमी) की परिक्रमा करने के लिए दूरदराज से लोग आते हैं। कोरोना के कारण दो साल से मेला बंद होने के बाद इस बार इस मेले में काफी ज्यादा भीड़ उमड़ने की संभावना है।
गोवर्धन महाराज का दुग्धाभिषेक, रोजाना चढ़ सकता है 40 हजार लीटर दूध
गोवर्धन महाराज की परिक्रमा के दौरान श्रद्धालु गोवर्धन महाराज पर दुग्धाभिषेक करेंगे। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओँ के दूध चढ़ाने से यहां दूध की नदी बहने जैसा नजारा हो जाता है। अनुमान है कि मेले के दौरान 40 से 50 हजार लीटर दूध रोजाना भगवान को चढ़ाया जाता है। सामान्य दिनो में भी तीन से चार हजार लीटर दूध गोवर्धन महाराज को चढ़ाया जाता है।
सीएम रख सकते हैं नजर, यातायात व्यवस्था बदली
गुरु पूर्णिमा मेले के लिए सीसी कैमरे लगाए गए हैं। व्यवस्था पर सीएम योगी भी नजर रख सकते हैं। इस दौरान गोवर्धन में 42 पार्किंग बनाई गई हैं। मथुरा और वृंदावन की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
आपातकालीन नम्बर मुड़िया पूर्णिमा मेला
एसएसपी केआदेस पर मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पुलि /प्रशासन द्वारा कन्ट्रोल रुम की स्थापना की गयी है जो 24 घण्टे कार्यरत रहेगा । श्रद्धालुओं द्वारा किसी भी प्रकार की सहायता के लिये कन्ट्रोल रुम के नम्बर.0565- 2972016, 0565-2972015, 0565-2972013,9454457987 पर सम्पर्क किया जा सकता है।