आगरालीक्स…(26 May 2021 Agra) आगरा के मेयर नवीन जैन ने कहा—अपने वार्ड को कोरोना मुक्त करने के लिए सेना की तरह पार्षद करें काम. मिलेगा सीएम से इनाम..पढ़ें पूरी खबर
मेयर ने की पार्षदों से अपील
आगरा में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन और प्रशासन की ओर से कई कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं. आगरा में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है. मुख्य और जरूरी दुकानें ही खोली जा रही हैं. इसके अलावा घर से बेवजह और बिना मास्क के निकलने पर 1000 रुपये का चालान भी काटा जा रहा है. लेकिन अब आगरा के मेयर नवीन जैन ने भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी पार्षदों से खास अपील की है.
सेना की तरह काम करें पार्षद, मिलेगा इनाम
‘मेरा वार्ड—कोरोना मुक्त वार्ड’ नाम की इस खास अपील में मेयर का कहना है कि सभी पार्षद कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सेना की तरह काम करें. अपने—अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं. उन्होंने अपील में ये भी कहा है कि कोरोना मुक्त होने पर आगरा के पहले तीन वार्डों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी इनाम दिया जाएगा. मेयर का कहना है कि यह कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शुरू किया गया महाअभियान है और इसमें पार्षद सेना की तरह काम करे. बता दें कि आगरा नगर निगम क्षेत्र में 100 वार्ड हैं. ऐसे में मेयर की पार्षदों से ये अपील कितना असर दिखाती है, ये आने वाले दिनों में पता चल जाएगा. हालांकि आगरा में पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों में कमी आ रही है.