First Test: Indian batsmen failed against Australia too, team was
Medicity will be built in 125 hectares in Agra#agranews
आगरालीक्स…(17 July 2021 Agra News) आगरा में मेडिसिटी 125 हेक्टेयर में बनेगी. बड़े—बड़े अस्पताल, फार्मेसी और मेडिकल कॉलेजों के साथ मरीज—तीमारदारों के ठहरने की होगी व्यवस्था
एडीए उपाध्यक्ष से मिले आईएमए के डॉक्टर्स
आगरा में एडीए की ओर से शहर में मेडिसिटी परियोजना प्रस्तावित की गई है. करीब 125 हेक्टेयर में प्रस्तावित इस परियोजना के लिए एडीएम को अब आगरा में डॉक्टर्स की संस्था आईएमए का भी सहयोग मिल रहा है. शनिवार को आईएमए का एक प्रतिनिधिमंडल एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया से मिला. मीटिंग का मुख्य उद्देश्य आगरा में बनने जा रही महा योजना के अंतर्गत मेडिसिटी की रूपरेखा को रेखांकित कर आईएमए आगरा का सहयोग एवं सहभागिता थी.
शहर में मेडिकल टूरिज्म बढ़ेगा
एडीए उपाध्यक्ष राजेंद्र पेंसिया जी ने आईएमए के डॉक्टर्स को विस्तार से इस परियोजना के बारे में जानकारी दी जिससे कि शहर राष्ट्रीय पटल पर चमकता हुआ दिखाई दे. उन्होंने बताया कि यदि अगर यह परियोजना मूर्त रूप में संभव होती है तो मेडिकल टूरिज्म के साथ-साथ आगरा विश्वव्यापी मानकों के साथ मेडिकल चिकित्सा एवं शिक्षा के मापदंडों के साथ मानचित्र पर उतरेगा.
मेडिसिटी में ये होगा
इस परियोजना में बड़े-बड़े अस्पतालों के साथ-साथ छोटे अस्पताल, एकल क्लीनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, फार्मेसी सेंटर, वैलनेस सेंटर, जिम्नेशियम, योगा सेंटर्स, संपूर्ण मार्केट रेस्टोरेंट्स, सिनेमा ऑडिटोरियम, विद्यालय, ओल्ड एज होम, रीक्रिएशन सेंटर, फार्मेसी कॉलेज और मेडिकल कॉलेज तक की बात रखी गई. परियोजना में पूजा अर्चना स्थलों के साथ-साथ मेडिटेशन सेंटर भी डवलप किए जाएंगे. इस परियोजना का क्षेत्रफल लगभग 125 हेक्टेयर होगा.
पार्क, मकान व फ्लैट्स भी होंगे
एडीए की ओर से प्रस्तावित मेडिसिटी में लगभग 10 एकड़ के बड़े-बड़े पार्क होंगे. इसमें कई सैकड़ों मकान चिकित्सकों के लिए एवं कई फ्लैट्स वाली टॉवर्स भी बनाने की बात रखी गई. आईएमए प्रतिनिधि मंडल में पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर डीवी शर्मा, सचिव अनूप दीक्षित अध्यक्ष, निर्वाचित डॉक्टर ओपी यादव एवं सांस्कृतिक सचिव व मीडिया प्रभारी डॉ पंकज नागायच मौजूद थे. एक और जो स्वर्णिम बात उभरकर आई वह यह कि इस परियोजना में नवीन आईएमए भवन की बात रखी गई.