आगरालीक्स ..आगरा से शू एक्सपोर्ट के लिए चार हजार करोड के कारोबार का रास्ता खुला है,मीट एट आगरा के समापन पर यह संभावना जताई गई, तीन दिन तक चले इंटरनेशनल फुटवियर मीट में 12 हजार से अधिक विजिटर शामिल हुए।
आगरा के आगरा ट्रेड सेंटर, सींगना में आठ से 10 नवंबर तक चले 13 वें मीट एट आगरा का रविवार को समापन हुआ। इसमें 10 देशों की 150 कंपनियों ने हिस्सा लिया, एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि मीट एट आगरा में 4 हजार करोड़ रुपये के कारोबार की नींव रखी गई। 12500 विजिटर यहां आए और बिजनेस विजिटर्स की संख्या 5527 रही। घोषणा की गई कि 2020 में 30 अक्तूबर से एक नवंबर के बीच 14वां संस्करण लगाने की घोषणा की।
उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, संयोजक कैप्टन एएस राणा, राजीव वासन, दिलीप मित्तल, अशोक अरोड़ा, सीएफटीआई निदेशक सनातन साहू, जेएस खेड़ा मौजूद रहे।
सर्वश्रेष्ठ स्टॉल किए गए पुरस्कृत
मीट एट आगरा में 225 स्टॉल में सर्वश्रेष्ठ चार स्टॉल पुरस्कृत किए गए। इनमें इटली की स्मार्ट एडहेसिव बोस्टिक और जर्मनी की इंसोल सीट टैक्सोन के डिस्ट्रीब्यूटर श्रॉफ ग्रुप, शू फिनिशिंग केमिकल्स बायो सेंट्रो के डिस्ट्रीब्यूटर एसएस सेल्स कॉरपोरेशन, शू एसेसरीज एंड कंपोनेंट्स के विक्रेता एसके सेल्स कॉरपोरेशन और फिनिश्ड लेदर के विक्रेता एमआर लेदर्स को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट कंपोनेंट प्रोड्यूसर में वर्सेटाइल इंडस्ट्रीज को प्रथम, केंडा फॉर्मिंग को द्वितीय और इमेजिंग फाइबर्स को तृतीय पुरस्कार दिया गया।