Megastar Amitabh Bachchan took a bike lift from a stranger to reach work on time
मुंबईलीक्स… समय से काम पर पहुंचने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन ने अनजान शख्स से ली बाइक पर लिफ्ट।
वीडियो शेयर कर लिफ्ट लेते हुए दिखाया
महानायक अमिताभ बच्चन समय से काम पर पहुंचने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शूट पर पहुंचने के लिए एक बाइक वाले से लिफ़्ट लेते दिख रहे हैं।
पीली टी-शर्ट के मालिक को धन्यवाद
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वाकये का जिक्र करते हुए लिखा है- राइड के लिए धन्यवाद दोस्त… आपको नहीं जानता लेकिन आपने मुझे वक्त पर वर्क लोकेशन पर पहुंचने में मदद की। बिल्कुल तेजी से कभी न ठीक होने वाले ट्रैफिक जाम से बचाते हुए, कैप, शॉर्ट्स और पीली टी-शर्ट के मालिक को धन्यवाद।
ब्लॉग में युवावस्था के ख्यालों में खोये
बाद में उन्होंने ब्लॉग में लिखा, बाइक की सवारी और इसे चलाने का उत्साह कभी दूर नहीं होता .. फिर युवावस्था के शुरुआती सालों के ख्याल दिमाग में आते हैं…. वो कॉलेज के दिन और पिकनिक और वो मौके जब परिवार की कार को इस्तेमाल करने की इजाजत मिल सकती थी।
जिंदगी अब नियमों में बंध गई है
वे बेफ्रिकी के दिन. मजेदार वक्त. लेकिन अब सावधानी और सतर्कता बरतनी पड़ती है, आखिर ज़िंदगी नियमों में बंध गई है, ये जिंदगी का हिस्सा है।