आगरा में मेट्रो ट्रेन के लिए राइट्स ने चार कॉरीडोर प्रस्तावित किए हैं। मेट्रो के रूट फाइनल करने से पहले जनता के मिजाज को समझना चाहते हैं। अधिकारियों का मानना है कि प्रोजेक्ट जनता की सुविधा के लिए है। यातायात की समस्या से जनता जूझती है। लिहाजा, शहरवासी ही यह बेहतर तरीके से बता सकते हैं कि कौन से रूट पर मेट्रो चलाई जा सकती है या किस प्रस्तावित कॉरीडोर पर सबसे पहले काम शुरू होना चाहिए। इसके चलते ही एडीए अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह 10.30 बजे बैठक बुलाई है, जिसमें शहरवासियों को आमंत्रित किया गया है।
—–
ए – दयालबाग से एमजी रोड, माल रोड होते हुए होटल ट्राइडेंट तक।
बी – सिकंदरा-बोदला रोड से एमजी रोड 2 होते हुए सुभाष पार्क तक।
सी – सदर से आगरा छावनी होते हुए ग्वालियर रोड स्थित रोहता नहर तक।
डी – सिकंदरा से भगवान टॉकीज चौराहा होते हुए कुबेरपुर स्थित इनर रिंग रोड तक।
—
Leave a comment