22 मार्च को शादी के लिए घर में तैयारी चल रही थी, लेकिन आगरा के नगला बिहारी, थाना एत्माउदौला निवासी प्रमोद पुत्र खुशीराम उदास था। उसे डर सता रहा था कि शादी होने के बाद कुछ लोग उसकी हत्या कर देंगे। शुक्रवार सुबह प्रमोद का शव वहीं पास में रेलवे ट्रैक पर मिलाने से सनसनी फ़ैल गई । उसकी जेब में सुसाइड नोट भी था। जिसमें लिखा है कि चार युवक उसे परेशान कर रहे थे। वह बच्चों को पढाकर लौटता था तो उसके साथ मारपीट करने के बाद 10 लाख रुपये मांग रहे थे। उन्हें रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस मामले को आत्महत्या मानते हुए सुसाइड नोट से आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी युवकों की धरपकड में जुटी हुई है।
Leave a comment