आगरालीक्स.. आगरा में बुलट पर आए युवकों ने कॉलोनी में ताबडतोड फायरिंग कर दी, वहां से जा रहे एक युवक को गोली लगने से घायल, लोग दहशत में आए गए, एक पकडा।
आगरा के आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 11 में कलेक्ट्रेट से रिटायर कर्मचारी पीएस गौतम अपने परिवार के साथ रहते हैं, घर पर ही प्रोविजनल स्टोर की दुकान है। पुलिस को पीएस ने बताया कि सुबह 10 बजे बुलट और एक अन्य बाइक पर दो युवक उनके घर के सामने आकर रुक गए। उन्होने पीएस गौतम के बेटे विकास गौतम को फोन कर नीचे बुलाया, विकास नीचे आ गया? युवकों ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी।इसका विकास ने विरोध किया।
गोली से रास्ते से जा रहा युवक घायल
युवकों और विकास के बीच विवाद होने लगा वे विकास को बचाने के लिए दौडे,
पुलिस को पीएस गौतम ने बताया कि युवकों ने तमंचो से ताबड़तोड़ तीन फायर कर दिए।इसमें वह बाल-बाल बचे।मगर,गोली वहां से गुजरते एक युवक को लगने पर वह सड़क पर गिर पड़ा। कॉलोनी में अफरातफरी और दहशत फैल गयी।लोग घरों और दुकानें में दुबक गए।इस बीच कॉलोनी के कुछ लोगों ने हमलावरों की घेराबंदी की, एक को पकड लिया,पुलिस ने उनकी बाइक अपने कब्जे में कर ली है।एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का मीडिया से कहना है कि मामला दोनों पक्षों के बीच आपसी विवाद का सामने आया है। पूछताछ की जा रही है।